उत्तराखंड राज्य में स्थित चारों धामों में आगामी अप्रैल माह से यात्रा शुरू होने वाली है और यात्रा में अब वीआईपी को केदारनाथ और बद्रीनाथ में विशेष दर्शन के लिए ₹300 देने होंगे। यह व्यवस्था कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी। बता दें कि अभी तक यहां पर दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं था मगर श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ समिति की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बीकेटीसी के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई और इसमें विशेष दर्शन के लिए पहली बार वीआईपी को ₹300 शुल्क देना होगा। इस संबंध में अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि समिति काफी लंबे समय से विचार कर रही थी तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर व श्री सोमनाथ मंदिर में पूजा दर्शन की व्यवस्था व प्रबंधन के अध्ययन के लिए हाल ही में समिति के चार दल भेजे गए थे और रिपोर्ट के आधार पर बीकेटीसी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले सभी तरह के वीआईपी से विशेष दर्शन व प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति ₹300 शुल्क निर्धारित किया गया है इसमें आम श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे और यह शुल्क वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि मंदिर में जो भी दान या चढ़ावा आएगा उसकी गिनती के लिए पारदर्शी व्यवस्था होगी। दोनों धामों में पारदर्शी शीशे के हट बनाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और बोर्ड बैठक में आगामी यात्रा को लेकर भी विस्तृत कार्य योजना को स्वीकृति दे दी गई है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु