Uttarakhand- ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव….. गाड़ी के शीशे भी तोड़े, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य के लक्सर में खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन को लेकर शेरपुर बेला और माडाबेला के ग्रामीणों के बीच काफी विवाद चल रहा था। इस विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया और पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई तभी पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच भी झड़प हुई और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया तथा उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डालें साथ में पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए और सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए तथा बड़ी मुश्किल से उन्होंने मोर्चा संभाला। बता दें कि इस समय गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस मामले में 25 नामजद समेत 150 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों में यह विवाद दोनों ग्राम पंचायतों की सीमा से सटे गंगा नदी को लेकर था। यह दोनों गांव पहले एक ही ग्राम पंचायत में थे लेकिन परिसीमन के बाद दोनों को अलग कर दिया गया और सीमा को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। यह विवाद बीते बुधवार को तूल पकड़ गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने पथराव किया और पुलिस भी इसमें चोटिल हो गई।