![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नैनीताल। आजकल पहाड़ों में बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर आ गए हैं इसी दौरान नैनीताल जिले के विकासखंड ओखलकांडा में बीते 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन एक ग्रामीण गधेरे में बह गया। जैसे इस बात की सूचना प्रशासन की टीम को मिली वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। दरअसल बीते रविवार की देर शाम को विकासखंड ओखलकांडा में भारी बारिश हो रही थी जिससे कि गधेरे और नाले उफान पर थे और पानी का अंदाजा ना होने के कारण नरसिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गांजा अपने घर जाते समय गधेरे के बहाव में बह गया। नरसिंह द्वारा खुद को बचाने का प्रयास किया गया मगर वह नहीं बच पाया जब उसने चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए।
इस बारे में विधायक राम सिंह कैडा द्वारा बताया गया कि ग्रामीण नरसिंह की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने नरसिंह की तलाश शुरू कर दी मगर यह घटना देर शाम को घटी बारिश और अंधेरा होने के कारण नरसिंह का कोई पता नहीं चल पाया इस बात की सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी गई है तथा तहसीलदार, जिलाधिकारी नैनीताल और उप जिलाधिकारी को भी इस मामले में सूचित कर दिया गया है। नरसिंह घर जाने के दौरान हेड़ाखान और लूगड़ के बीच पवास गधेरे के तेज बहाव में बह गया। मगर रात हो जाने के कारण अभी तक नरसिंह का कोई पता नहीं चल पाया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)