उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर आरटीओ कार्यालय में छापामारी करते हुए विजिलेंस ने वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा और भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक आरटीओ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कर्मचारी पर ₹3000 के रिश्वतखोरी का आरोप लगाया जा रहा है। आरोपी ने ट्रक का चालान कर चालक से ₹7000 लिए और 4000 की रसीद काटी। विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और आरोपी के दफ्तर तथा आवास पर भी विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत बीते लंबे समय से मिल रही थी और विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर इस पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे और आज टीम मौके पर पहुंच गई तथा रंगे हाथों आरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।