Uttarakhand-अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद राज्य के धार्मिक स्थलों पर चौकसी……. उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर पर अलर्ट जारी

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड राज्य में धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं उत्तराखंड और यूपी सीमा पर अलर्ट जारी करते हुए और अधिक पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया और अब उत्तराखंड की पुलिस को भी राहत की सांस मिली। मगर संवेदनशीलता को देखते हुए अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद धार्मिक स्थलों व उत्तराखंड तथा यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अमृतपाल के यूएस नगर होकर नेपाल भागने की संभावना काफी अधिक थी और इनपुट के आधार पर उत्तराखंड नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि अब अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हो चुका है और यूएस नगर पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच रोक दी है। पुलिस के मुताबिक अमृतपाल देश छोड़कर भागने वाला था ऐसे में सबसे अधिक संभावना यूएस नगर से होकर नेपाल और उसके बाद विदेश भागने की थी। जिले की पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी किया था तथा काफी मशक्कत के बाद अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद अब इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य के धार्मिक स्थलों में चौकसी बढ़ाने के साथ ही यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।