उत्तराखंड विधानसभा भर्तियों -: पूर्व अध्यक्ष ने मानी अपने बच्चों को नौकरी पर लगाने की बात, माफी मांगने को तैयार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में भर्तियों को लेकर काफी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं और इसी बीच विधानसभा भर्ती को लेकर राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उनके बच्चों को नौकरी पर रखना गलत था उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था पर इसके लिए वह प्रदेश की जनता से माफी मांगते हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जनता उन्हें पहले ही इसकी सजा दे चुकी है हालांकि इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह काम सिर्फ उन्होंने ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भी किया गया है और उनकी भतीजी को भी विधानसभा में नियुक्ति दी गई थी ऐसे में केवल उन्हीं पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 150 से अधिक लोगों की बैकडोर नियुक्तियों पर अब सवाल उठाना गलत है उन्हें इन नियुक्तियों के लिए क्लीन चिट भी सुप्रीम कोर्ट से मिल गई हैं और यदि अब उनके कार्यकाल में हुई नियुक्तियों पर सवाल उठते हैं तो यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना होगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बच्चों को विधानसभा में नहीं लगाना चाहिए था लेकिन मैं राज्य का आम नागरिक हूं और मेरे बेटे जिस पद पर हैं उससे अधिक योग्यता रखते हैं और इसलिए उन भर्तियों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

One thought on “उत्तराखंड विधानसभा भर्तियों -: पूर्व अध्यक्ष ने मानी अपने बच्चों को नौकरी पर लगाने की बात, माफी मांगने को तैयार

Comments are closed.