Uttarakhand:- जंगल की आग को लेकर इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो…. तीन युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों जंगलों में आग लगने के कारण धुंध सी छाई हुई है और काफी वन संपदा को भी नुकसान हुआ है। चमोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक वनाग्नि को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं और पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की जांच में वीडियो पांडवाखाल गैरसैंण चमोली का पाया गया इसमें युवक जंगल की आग को बढ़ावा देते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बृजेश कुमार, सलमान और सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया और धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था।