Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन…..चालक की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड राज्य में दिवाली के बीच कई अशुभ घटनाएं सामने आ रही हैं। दिवाली में ऐसे कई दर्दनाक हादसे हो रहे हैं जिससे कि त्यौहार की खुशियां मातम में बदल रही है। एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक डंपर अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा और इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई। नौगांव स्टोन क्रशर के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और डंपर में सवार चालक जगदीश पुत्र चैन सिंह , 30 वर्ष निवासी पुरोला की मौके पर मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक का शव नदी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply