Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन….दो की मौत, अन्य घायल

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला चमोली से सामने आया है जहां बारातियों को लेकर लौट रहा वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को हेलंग उर्गम मार्ग पर पावर हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया और सूचना मिलते ही ज्योर्तिमठ से पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलते देर ना लगी।

Leave a Reply