Uttarakhand-डेंगू से ग्रस्त है राज्य के विभिन्न शहर….. बढ़ रहा है खतरा

उत्तराखंड राज्य में बारिश के बाद लगातार डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। बता दें कि सबसे अधिक डेंगू के मामले हरिद्वार से सामने आ रहे हैं। हरिद्वार से लगातार डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं और बीते सोमवार को एलाइजा जांच में संभावित मरीजों में से 26 में इसकी पुष्टि हुई थी और डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा तथा जिला प्रशासन सतर्क है। बता दें कि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में बीते मंगलवार को टीम ने आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया।

इसके अलावा छह घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर दो-दो रुपए का चालन भी किया गया और कहा गया कि यदि दोबारा डेंगू का लार्वा मिला तो कड़ी कार्यवाही होगी। बता दें कि जन जागरूकता के साथ-साथ कीटनाशकों के छिड़काव और फागिंग कार्य को पांच स्प्रे टैंकर, पांच फागिंग मशीन तथा 10 फोंटाना मशीनें लगाई है। हरिद्वार में डेंगू से बचाव के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा कीटनाशक दावाओ और ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है तथा आमजन से साफ- सफाई की अपील भी की गई है।