Uttarakhand:- पर्यटकों के लिए इस दिन बंद होगी फूलों की घाटी….. अब तक पहुंचे इतने पर्यटक

lउत्तराखंड राज्य में फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आगामी 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी और 31 अक्टूबर को यह बंद कर दी जाएगी। इस साल विश्व धरोहर फूलों की घाटी का दीदार करने के लिए 19,425 पर्यटक पहुंच चुके हैं और सबसे अधिक पर्यटक पहुंचने का रिकॉर्ड वर्ष 2022 का था जब यहां पर 20,830 पर्यटक पहुंचे थे। हर साल पर्यटकों के लिए 1 जून को फूलों की घाटी खुलती है और 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाती है यहां पर रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही कम हो जाती हैं। इस बार यहां पर 19,425 पर्यटक पहुंचे और विभाग ने 31 लाख 73 हजार 400 रूपए की आय भी कमाई।