
उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है ऐसे में 31 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को बंद कर दिया जाएगा। इस साल घाटी में विदेशी पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी हुई लेकिन भारतीय पर्यटक काफी कम नजर आए जिससे कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन के राजस्व में भी भारी कमी देखने को मिली है। इस बार घाटी में काफी कम पर्यटक पहुंचे हैं और अब घाटी का सीजन लगभग खत्म होने वाला है। फूलों की घाटी को 31 अक्टूबर 2025 को बंद कर दिया जाएगा हालांकि अब सीजन के आखिरी वक्त में काफी कम संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे और फूल भी सूखने लगे हैं। पिछले साल घाटी में भारतीय पर्यटकों की संख्या 17654 रही और इस बार अभी तक 14528 पर्यटक ही यहां पहुंच पाए हैं।