Uttarakhand:- रंग- बिरंगे फूलों के साथ पर्यटकों का इंतजार कर रही है फूलों की घाटी….. 1 जून के बाद लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित फूलों की घाटी रंग-बिरंगे फूलों के साथ पर्यटकों का इंतजार कर रही है। बता दें कि घाटी में 6 से 7 प्रजाति के फूल फिलहाल खिल चुके हैं जिसमें से वन अजवाइन, रतनजोत ,वज्रदंती , काकोली आदि प्रजाति के फूल हैं।

विश्व धरोहर के रूप में प्रसिद्ध फूलों की घाटी में कई प्रजाति के फूल खिलते हैं और 1 जून से घाटी में पर्यटक पहुंचेंगे इसके बाद वह अलग-अलग प्रकार के फूलों का दीदार कर पाएंगे। पर्यटकों के लिए 1 जून से फूलों की घाटी खुलने जा रही है और घाटी का निरीक्षण करके लौटी टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि घाटी में इस समय 6 से 7 प्रजाति के फूल खिल चुके हैं और इस साल घाटी में अच्छी बर्फबारी भी हुई है जिससे अच्छी फ्लावरिंग की उम्मीद है।