
राज्य के उत्तरकाशी को एक और जख्म मिल चुका है। उत्तरकाशी में भूस्खलन, भूकंप आदि आने से वहां के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं और ऐसे में बारिश के दौरान उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई आपदा के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता है तथा मलबे में दब गए हैं। उत्तरकाशी के धराली गांव में आज मंगलवार की दोपहर को बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई जिससे कि निचले इलाके में भारी तबाही मची है। यहां कई होटल और घर मलबे में समा गए हैं लोग लापता हैं और जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर 0 1 3 7 4 2 2 2 1 2 6, 222722, और 9456556431 जारी किया गया है। बाढ़ के कारण धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है।