Uttarakhand -: यूपी की जेल संभालेगी उत्तराखंड की बेटी अदिति

कोटद्वार| जेल निरीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की बेटी अदिति श्रीवास्तव ने लखनऊ में 8 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है| डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल निरीक्षक और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है| जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुई इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई| डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव ने कोटद्वार समेत पूरे पौड़ी जिले का नाम रोशन किया| वर्ष 2018 के यूपी पीसीएस बैच की अदिति जल्दी यूपी की जेल संभालेगी|
अदिति के पिता कोटद्वार के अपर कालाबड़ निवासी डॉ. केके श्रीवास्तव कोटद्वार पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं जबकि उनकी मां प्रतिभा श्रीवास्तव अधिवक्ता है| आदित्य उनके दूसरे नंबर की बेटी है| उसने 12वीं तक की शिक्षा कोटद्वार के कॉन्वेंट स्कूल से ली जिसके बाद वह बीटीएस करने ऋषिकेश गई इस दौरान वह अपनी प्रैक्टिस के साथ ही यूपी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करती रही और उसमें सफल रही| अदिति के पिता डॉक्टर केके श्रीवास्तव ने कहा कि जेल निरीक्षक के पद पर चयनित होने के बाद अदिति ने लखनऊ में 8 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है| डॉक्टर केके श्रीवास्तव की तीन संतानों में अदिति दूसरे नंबर की है| उनकी बड़ी बहन अंकित श्रीवास्तव चिकित्सक है और गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रही है| अदिति से छोटा भाई कार्तिकेय भी एमबीबीएस कर पौड़ी के रिखनीखाल में अपनी सेवाएं दे रहा हैं| बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है|