Uttarakhand- रोजगार सृजन में आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड…… आकी गई 28.6% की वृद्धि

उत्तराखंड राज्य फॉर्मल रोजगार सृजन के मामले में आगे बढ़ रहा है। बता दें कि रोजगार सृजन को लेकर प्रयासरत सरकार को रोजगार को लेकर चालू वर्ष की पहली छमाही के आंकड़ों से बड़ा संबल मिला है। रिपोर्ट में उत्तराखंड में फॉर्मल रोजगार सृजन में 28.6% की बढ़ोतरी हुई है और रोजगार देने के मामले में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है और युवा शक्ति को इंटरनेट मीडिया पर इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बधाई दी गई और कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन में तेजी से आगे बढ़ रही है।बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में भविष्य निधि के नए खाताधारकों के संबंध में एक रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में जनवरी से जून माह में फॉर्मल रोजगार सृजन दर में 28.6% की वृद्धि हुई है। बता दें कि रोजगार सृजन की सर्वाधिक 33 प्रतिशत वृद्धि असम की आंकी गई है और दूसरे स्थान पर उत्तराखंड राज्य है।