Uttarakhand:-आगे की चपेट में है उत्तराखंड….. पांच की मौत…. घटित हुई 886 घटनाएं

उत्तराखंड राज्य इन दिनों आग की चपेट में है। बता दे कि जंगल लगातार सुलग रहे हैं और पहाड़ी इलाकों में जंगल की आग वन संपदा को राख कर रही है। इस फायर सीजन में 886 घटनाएं घटित हो चुकी हैं और इस दौरान पूरे राज्य में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है और पांच लोग घायल हो चुके हैं तथा 1107 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।

जंगल में लगातार आग लगने के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है तथा सांस की बीमारी काफी बढ़ रही है। उत्तरकाशी जिले की बाड़ाहाट रेंज से लेकर धरासू रेंज के जंगल अधिक जल रहे हैं। विभाग के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक 19.55 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल गए हैं और पूरे राज्य में 1107 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आज रविवार को भी पूरे राज्य के जंगलों में आग से जंगल धधकते रहे तथा वन विभाग की टीम को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।