
उत्तराखंड राज्य फिल्म निर्माताओ का पसंदीदा क्षेत्र बनता जा रहा है। बता दे कि यह लगातार अभिनेता एवं फिल्म निर्माताओ को आकर्षित कर रहा है। उत्तराखंड राज्य में फिल्म निर्माता एवं अभिनेता विक्रम मकानदार अगले वर्ष मार्च से वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने जा रहे है इसमें 60 प्रतिशत शूटिंग उत्तरकाशी, धनोल्टी ,मसूरी व ऋषिकेश में होनी है तथा अन्य भाग मुंबई में शूट किया जाएगा। बता दें कि वेब सीरीज उत्तराखंड के बच्चे की मुंबई में जाकर खोने और वहां के संघर्ष पर आधारित होगी। इसमें कई नए चेहरे नजर आएंगे और स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड पहुंचे विक्रम मकानदार ने इस मामले में खुलासा किया। वह उत्तराखंड अपनी वेब सीरीज की लोकेशन तलाशने के लिए पहुंचे। विक्रम मकानदार के अनुसार वह उत्तराखंड के दामाद है और मसूरी में उनका ससुराल है। मुंबई में रहते हुए भी देहरादून में उन्हें घर जैसा माहौल मिलता है तथा उन्होंने बताया कि वेब सीरीज के लिए लोकेशन फाइनल है और होली के बाद शूटिंग शुरू की जाएगी तथा इस वेब सीरीज में नए चेहरों को मौका देने की बात भी उन्होंने कही है।

