
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल की पिटाई की गई थी जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और उन्होंने एंजेल के पिता से भी फोन पर बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी और उत्तराखंड सरकार ने एंजेल चकमा के परिजनों को 4.12लाख की आर्थिक सहायता भी दी है। उत्तराखंड सरकार ने एंजेल के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह राशि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जारी की गई है।

