
प्रति व्यक्ति आय के मामले में उत्तराखंड ने कई राज्यों को मात दी है। बता दें कि उत्तराखंड के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ भी अस्तित्व में आए थे और इन दोनों राज्यों को पछाड़कर उत्तराखंड प्रति व्यक्ति आय के मामले में काफी आगे निकल गया है। हालांकि सालाना बजट के मामले में अभी भी उत्तराखंड राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ से काफी पीछे हैं लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में काफी आगे निकल चुका है। उत्तराखंड के साथ ही केंद्र सरकार ने 2000 में छत्तीसगढ़ तथा झारखंड का गठन अलग राज्य के रूप में किया था और इन तीनों राज्यों ने अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं मगर इन 22 सालों में प्रति व्यक्ति आय के मामले में उत्तराखंड आगे निकल चुका है लेकिन कुछ अन्य क्षेत्रों में उत्तराखंड इन राज्यों की तुलना में पीछे भी चल रहा है। इन तीनों राज्यों की सर्वे रिपोर्ट बताती है कि प्रति व्यक्ति आय के मोर्चे पर उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाई है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय 1,96,000 से अधिक हो गई है। इस मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है और झारखंड तीसरे स्थान पर। हालांकि उत्तराखंड राज्य सालाना बजट के आकार में छत्तीसगढ़ और झारखंड से पीछे चल रहा है। जब उत्तराखंड राज्य बना था तो यहां का सालाना बजट 4500 करोड़ के करीब था जो कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 65000 करोड़ से कुछ अधिक है। झारखंड का बजट गठन के दौरान 2700 करोड़ था लेकिन अब 1,00,000 करोड़ से अधिक है और वही छत्तीसगढ़ का बजट राज्य गठन के समय 5700 करोड़ था जो कि अब 1 लाख 5 हजार करोड़ है।
