Uttarakhand:- राज्य में यूसीसी को समझने के लिए बनाई जा रही है यूजर आईडी….. जिलों में शुरू हुआ अभ्यास

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार इसी बार समान नागरिक संहिता कानून को लागू करना है और इस कानून को समझने के लिए राज्य के जिलों और ब्लॉको में बीते बृहस्पतिवार से यूसीसी के वेब पोर्टल को उपयोग में लाने का अभ्यास शुरू हो गया है। इसके तहत चमोली और नैनीताल जनपद के चार ब्लॉको से शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते जिलों में सरकारी कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए यूसीसी पोर्टल पर बाकायदा उनकी यूजर आईडी बनाई जा रही है ताकि वे निरंतर अभ्यास में बने रहे। कर्मियों को यूसीसी एक्ट और वेब पोर्टल के बारे में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें अभ्यास भी करवाया जा रहा है ताकि वह निर्धारित समय में कार्य कर सके।

Leave a Reply