
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में स्थित बनभूलपुरा में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। हत्यारोपी का कहना है कि उसकी पत्नी सीमा के लिए उसने अपना घर परिवार छोड़ दिया था लेकिन सीमा अपने पहले पति के घर जाने लगी थी और अपने रिश्ते के भाई के अलावा वह अन्य लोगों से भी बात करती थी जो उसे पसंद नहीं था। बता दें कि बीते शनिवार की रात को मलिक का बगीचा वार्ड 31 में किराए पर रहने वाले यूनुस ने अपनी दूसरी पत्नी सीमा खान का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया और मामले में सीमा के मुंह बोले भाई अफसर खान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उसने बताया कि 15 साल पहले सीमा का निकाह बनभूलपुरा निवासी शाहबाद से हुआ था और दोनों के 4 बच्चे भी थे लेकिन ढाई साल पहले दोनों का तलाक हो गया और उसके बाद सीमा का निकाह यूनुस से हुआ लेकिन यूनुस को सीमा पर काफी शक था। उसका शक था कि सीमा उसकी गैरमौजूदगी में अन्य लोगों से बात करती थी। यूनुस ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने सीमा से लाउडस्पीकर ऑन करने को कहा लेकिन इसी बीच दोनों का विवाद हो गया और उसने सीमा का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का पर्दाफाश कर लिया है।
