Uttarakhand- बहन के साथ करता था छेड़खानी, भाई ने तोड़े दोनों हाथ…… जानिए पूरा मामला

वर्तमान समय में लड़कियों के साथ कुछ बदमाशी किसम के लोग अक्सर अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं और बदसलूकी करते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है जहां स्कूल आते जाते समय एक सरफिरा तीन नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़खानी करता था और किशोरी के भाई को जब इस बात की सूचना मिली तो उसने आरोपित के दोनों हाथ तोड़ दिए। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने क्रास मुकदमा दोनों पक्षों पर दर्ज कर दिया है। एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी और दो सहेलियां क्षेत्र के स्कूल में पढ़ती हैं और क्षेत्र में ही रहने वाला तेजिंदर किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करता था। जब इसकी सूचना उनके बेटे को लगी तो वह स्कूल के बाहर पहुंचा और उस समय भी आरोपित उनका पीछा करके गलत हरकतें कर रहा था यह देख बेटे ने आरोपित को पीट दिया और दूसरी ओर आरोपित के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनके बेटे की पिटाई की गई है और दोनों हाथ की हड्डियां टूट गई है। इस मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।