Uttarakhand:- शहरी विकास मंत्री ने ली बैठक…….31 मार्च तक पीएम आवास योजना के तहत 1872 आवासों को पूरा करने के लिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में शहरी विकास मंत्री द्वारा उधम सिंह नगर में जिला विकास प्राधिकरण की बैठक ली गई। इस दौरान उन्होंने 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए बनने वाले पीएम आवास को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। आगामी 31 मार्च तक 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधम सिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च तक 1875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी इसके लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं। विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में प्राधिकरण की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि किच्छा में लगभग 9 करोड़ 63 लाख रुपए में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है और खटीमा में 8 करोड़ 27 लाख रुपए में बस अड्डा पूरा होने वाला है इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply