
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के चलते चिंताजनक हालत बन चुके हैं राज्य में लगातार हो रही बारिश ने काफी तबाही मचाई है ऐसे में यूपीसीएल और डिजास्टर रिस्पांस की टीमें हाई अलर्ट पर है। यूपीसीएल द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह बिजली के खंभों एवं लाइनों से दूर रहे। इसके साथ ही राज्य में आपदा के हालात बने हुए हैं जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बनाए रखना जटिल कार्य है सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता अपने क्षेत्र में तैनात रहते हुए गश्त एवं निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी विद्युत अवरोध, पोल गिरने या तार टूटने की सूचना तत्काल यूपीसीएल मुख्यालय एवं संबंधित नियंत्रण कक्ष को भेजी जा रही है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार द्वारा भारी वर्षा के बीच प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सभी फील्ड स्टाफ को उच्च सतर्कता मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।