20 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करेगा उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ

उत्तराखंड राज्य में आगामी 20 दिसंबर 2022 को विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ कार्य बहिष्कार करेगा। बता दें कि विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं होने पर वह काफी आक्रोशित हैं और विभिन्न मांगों को लेकर महासंघ ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संगठन ने शासन को पत्र भेजकर कर्मचारियों की शासन एवं विश्वविद्यालय स्तरीय मांगों के निस्तारण की मांग की है। अल्मोड़ा के विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति करने तथा अन्य मांगों को लेकर महासंघ द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा।इसी दौरान महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह करायत, महामंत्री मुक्त लक्ष्मण सिंह रौतेला द्वारा कहा गया है कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कई कार्य व्यवस्थाओं में नए परिवर्तन हुए हैं लेकिन दीर्घावधि से राजकीय विश्वविद्यालयों में 15 सौ से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें कई बार नियुक्ति की मांग की जा रही है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।