Uttarakhand:- राज्य में 9 नवंबर को लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून….. सामने आई बड़ी खबर

उत्तराखंड राज्य में 9 नवंबर को समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जाएगा इसे लेकर बड़ी बात सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक सप्ताह के अंतर्गत कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाएगी और समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। यह कानून स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 9 नवंबर को लागू होगा।

रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की इस मामले में आज आखिरी बैठक हुई और सामने आया है कि इस कानून की नियमावली बना दी गई है और एक सप्ताह के अंतर्गत नियमावली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा 9 नवंबर को समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की घोषणा की गई थी लेकिन कमेटी ने काम पूरा नहीं किया था जिसके चलते इसमें देरी हो रही थी लेकिन अब कमेटी की बैठक में नियमावली पूरी होने की बात सामने आ चुकी है और कहा जा रहा है कि समान नागरिक संहिता कानून को 9 नवंबर के दिन लागू किया जाएगा।