Uttarakhand- दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है बेरोजगारी…… सेवायोजन में पंजीकृत है आठ लाख से अधिक बेरोजगार

उत्तराखंड राज्य में यह बेहद ही चिंताजनक विषय उभरकर सामने आया है कि आखिर बेरोजगारों को कैसे नौकरी मिलेगी। क्योंकि दिन- प्रतिदिन बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में सेवायोजन विभाग में 8,00,000 से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं जो कि नौकरी की तलाश कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों और आश्रितों के रोजगार के लिए बनाए गए उपनल में भी यही हाल है। यहां नौकरी के नाम पर एक भी पोस्ट नहीं है और इंतजार करीब डेढ़ लाख लोग कर रहे हैं। पूर्व सैनिक, आश्रित और पूर्व उपनल कर्मियों को रोजगार देने के लिए उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम में रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं। वर्तमान में उपनल में प्रदेश भर से करीब 1.47 लाख लोग पंजीकृत हैं जिसमें कुछ सामान्य वर्ग के बेरोजगार भी शामिल है और बीते 3 साल से यहां भर्ती के लिए विज्ञप्तिया नहीं निकली है तथा यहां नौकरी के नाम पर एक भी पोस्ट नहीं है जिसके इंतजार में करीब डेढ़ लाख लोग खड़े हैं। बीते 3 सालों में यहां पर केवल 2063 लोगों को ही रोजगार मिल पाया है। बता दें कि नौकरी के लिए उपनल कार्यालय में करीब 100 लोग प्रतिदिन चक्कर लगाते हैं। यहां हजारों रुपए खर्च करके पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,बागेश्वर और चंपावत से लोग पहुंचते हैं लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है जो कि काफी चिंताजनक विषय है।