Uttarakhand-“समूह ग” की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के खिलाफ 13 अप्रैल को सचिवालय का घेराव करेंगे बेरोजगार

उत्तराखंड राज्य में आगामी 13 अप्रैल 2022 को देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने सचिवालय घेराव करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि यह घेराव समूह ग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के खिलाफ होगा तथा उन्होंने परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि 7 अप्रैल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 13 विभागों के 916 पदों के लिए हुए परीक्षा का परिणाम जारी किया था। मगर इस परीक्षा केपरिणामों में कई सही प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया और गलत उत्तरों को आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी में सही मान लिया। और नॉर्मलाईजेशन पद्धति के नाम पर धांधली की गई है। इस परीक्षा में जिन लोगो का चयन हुआ है उनमें से कई लोगो ने उन्हें दूसरी पाली में परीक्षा दी है और साथ ही एक ही परिवार के सदस्यों के नाम परिणाम सूची में है। इसलिए उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री ने तत्काल इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई तो वह 13 अप्रैल को बड़ी संख्या में बेरोजगार सचिवालय कूच करेंगे।