Uttarakhand- पूर्व सीएम के नेतृत्व में किसानों ने सीएम आवास किया कूच…… रखी यह मांग

उत्तराखंड राज्य में किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आपदा पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग करी। बता दे कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीड़ित किसानों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने हेतु कहा। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दोपहर करीब 12:00 बजे सीएम आवास कूच के लिए हाथीगढ़कला पहुंचे और यहां पर पहले से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रखी थी और हरीश रावत किसानों के साथ यहां धरना देकर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि आपदा पीड़ित किसानों को 1100 रुपए प्रति बीगा मुआवजा उनकी किसानी का अपमान है। इस राशि को किसानो की क्षतिपूर्ति की तुलना में बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानो की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है और दुनिया में चीनी की मांग निरंतर बढ़ रही है। गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपए प्रति कुंतल से ऊपर होना चाहिए और जल्द ही खरीद मूल्य घोषित किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 6 माह के आपदा पीड़ित किसान व आपदा पीड़ित परिवारों का बिजली और पानी का बिल माफ किया जाना चाहिए और कर्ज तथा वसूली पर रोक लगाई जाए और ब्याज माफ किया जाए।