
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद लगातार ऑपरेशन कालनेमी के तहत ढोंगी लोगों को गिरफ्तार करने का अभियान जारी है प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस ढोंगी बाबाओ के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच और चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के तहत पुलिस द्वारा दो बांग्लादेशी लोगों समेत 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी कलियर में नाम बदलकर रह रहे थे पुलिस ने उन पर विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और उनके खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस द्वारा कलियर उर्स में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी इन ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया।