Uttarakhand -: एक राज्य, एक प्रवेश के तहत 12वीं के बाद स्नातक के लिए अब समर्थ पोर्टल से शुरू हुए दाखिले

देहरादून| इंटरमीडिएट के बाद उच्च शिक्षा हेतु प्रदेश के 4 सरकारी विश्वविद्यालयों, उनसे संबद्ध सभी सरकारी अनुदानित व निजी कॉलेजों में स्नातक दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल से पंजीकरण शुरू हो गए हैं|


बीते दिवस उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया|
इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अर्ह होंगे| कहा कि 1 छात्र को 10 से अधिक विकल्प चुनने का मौका मिलेगा| वह अपनी पसंद के हिसाब से अपने कोर्स का चुनाव कर सकेंगे| यहां उसकी मेरिट बनने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर दाखिले होंगे| एक छात्र को कई कॉलेजों में दाखिले का अवसर मिल सकेगा| इसके तहत प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों, 119 सरकारी, 21 अशासकीय और उनसे संबद्ध सभी निजी कॉलेजों में दाखिले किए जाएंगे|


छात्र अपने कंप्यूटर या मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे| इसके आवेदन का शुल्क 50 रुपए तय किया गया है| उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कैंपस में जल्द ही रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का विकल्प भी दिया जाएगा| 25 मॉडल डिग्री कॉलेज बन रहे हैं| हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज बनाने का काम पूरा हो चुका है| उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत होगी वहां के छात्र अपने कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन जमा करा दें| कॉलेज स्तर से इस समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा|
समर्थ पोर्टल के जरिए दून विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेज, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध सभी कॉलेज, सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय व संबद्ध सभी कॉलेज में दाखिले होंगे|
आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – https://ukadmission.samarth.ac.in/