
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में बीते रविवार की देर रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि उत्तरकाशी के लंबगांव- केदारनाथ मोटर मार्ग पर रातलधार के पास ट्रक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और इसमें सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी आज सोमवार को मिली जब ग्रामीणों ने खाई में गिरे हुए ट्रक को देखा। इस बात की सूचना कोतवाली में दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और राजस्व विभाग की टीम ने शव को खाई से निकाला। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक तथा उसमें सवार व्यक्तियों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है। पुलिस इस घटना की जानकारी ले रही है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
