![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा युवाओं को सुनहरा मौका दिया गया है। बता दें कि राज्य में एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भारती के विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।
आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा 1778 पदों पर भर्ती निकाल दी गई है और बेरोजगार युवाओं के इंतजार को सफल बनाया है। बता दें कि एलटी शिक्षक के 1544 और वन स्केलर के 200 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएंगे। बता दे कि कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलकर 1544 पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं ग्रेजुएशन के अलावा b.ed और एलटी डिप्लोमा होना भी आवश्यक है आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष रखी गई है। वहीं वन स्केलर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है व आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है इसके लिए 18 मार्च से 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी आयोग द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)