
उत्तराखंड राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। बता दें कि इसी बीच उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि सरकार के पास 2025 के लिए कोई भी ठोस योजना नहीं है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष 2025 तक राज्य को विकास में देश का अग्रिम राज्य बनाए जाने की बात कही गई थी और उसी पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश 85000 करोड़ के कर्ज में डूबा है और सरकारी कर्मचारी का वेतन ऋण लेकर दिया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ सरकार ऐसी हास्यास्पद बातें कर रही है। उनका कहना है कि राज्य को खुले बाजार से लेकर बैंकों में भी कर्जा है और दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता का कहना है कि सरकार को अब पंचायत तथा लोकसभा चुनाव का डर सताने लगा है जिस कारण सरकार ख्याली पुलाव बना कर जनता को भ्रमित कर रही है। इसके साथ ही लाल चंद्र शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यों से उनके ही लोग खुश नहीं है। उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के नाम पर सिर्फ देहरादून के सड़कों को खोदा जा रहा है और इसी से नजर आ रहा है कि भाजपा सरकार में भाजपा के ही लोग खुश नहीं हैं।
