Uttarakhand:- समिति द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गई यूसीसी नियमावली….. जल्द लागू होगा कानून

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी नियमावली एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा नियमावली ड्राफ्ट सौंप दिया गया है। नियमावली का फाइनल ड्राफ्ट आज मुख्यमंत्री को सौंपा गया और जल्द ही राज्य में समान नागरिक संहिता कानून भी लागू होने जा रहा है। विशेषज्ञ समिति द्वारा यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा गया और आगामी 9 नवंबर को राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री का कहना था कि यह कानून सभी को समान न्याय और समान अवसर के लिए बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर यह कानून लागू कर दिया जाएगा और नियमावली का ड्राफ्ट सौंपने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में 9 नवंबर को यह कानून लागू हो जाएगा इसके साथ ही नियमावली के मुख्य रूप से चार भाग हैं जिसमें विवाह एवं विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशनशिप, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण तथा उत्तराधिकार संबंधी नियमों के पंजीकरण से संबंधित प्रक्रियाएं दर्ज हैं।

Leave a Reply