
उत्तराखंड राज्य में चोरी और ठगी आदि की घटनाएं सामने आती रहती है और चोरी तो जैसे आम बात हो गई है। राज्य में आए दिन चोरी और ठगी के मामले देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही चोरी का मामला देहरादून से सामने आया है जहां पर चोरी के दो स्कूटरो के साथ कैंट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक तनिष्क भंडारी निवासी नयागांव, अर्जुन कौशल निवासी कौलागढ़ थाना कैंट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उनके स्कूटर चोरी हो गए हैं जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी और चेकिंग के दौरान गुरुवार को निंबूवाला तिराहा पर चेकिंग के दौरान स्कूटर पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी स्कूटी भी जंगल से बरामद कर ली तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दोनों ही चोर नशेड़ी है और अपनी नशे से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटर चोरी किए थे। लेकिन पुलिस ने दोनों से स्कूटर बरामद कर लिए हैं।
