Uttarakhand:- भूस्खलन के चलते दो महिलाओं की मौत…. कई मवेशियों की गई जान

उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर बुरासी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर दो महिलाओं की मौत भूस्खलन के चपेट में आने से हो गई है। भूस्खलन के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है और इसके अलावा सैजी गांव में कई घरों में नुकसान भी हुआ है। बुरासी गांव में महिलाओं की मौत के साथ-साथ कई मवेशियों की जान भी चली गई है, तेज बारिश के कारण गांव में भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते सब तहस-नहस हो रहा है और जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है बुरासी गांव में आज बुधवार की सुबह विमला देवी और आशा देवी मलबे में दब गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई इसके अलावा कई जानवर भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है।