उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर शुगर मिल के दो मैनेजर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर और अकाउंट मैनेजर फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है और पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर तथा अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के काफी प्रयासों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा और अकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य आरोपियों ने कई किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे इसके बाद सभी ने किसानों के नाम पर करीब 36.5 करोड़ का बैंक से लोन लिया जब कई सालों तक यह खेल चलता रहा तो इसी बीच बैंक की ओर से किसानों के घर पर लोन संबंधित नोटिस भेजे गए और तब किसानों के होश उड़ गए। इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ और अब जाकर फरार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक