
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। विदित हो कि एक ऐसी ही खबर रुड़की के लखनौता से सामने आ रही है जहां पर दो कारों की भिड़ंत के चलते दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार की शाम को यह हादसा हुआ। झबरेड़ा में लखनौता के पास दो कार आपस में टकरा गई और मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई इसके अलावा इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
