
उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां दो दोस्त गंगनहर में गिर गए। यह दोनों सोनाली पार्क के पास गंगनहर के किनारे सीढ़ियों पर बैठे थे और आसपास के लोगों ने जब देखा तो उन्होंने एक को बचा लिया मगर दूसरा डूबकर लापता हो गया, और लापता युवक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रुड़की के शेखपुरी निवासी अभिषेक और आशीष निवासी शिवपुर दोस्त हैं जो कि बीते बुधवार को सोनाली पार्क में आए थे और यह दोनों गंगनहर के पास सीढ़ियों में बैठकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों गंगनहर में गिर गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तथा दोनों को बचाने का प्रयास किया मगर लोगों ने किसी तरह अभिषेक को तो बचा लिया लेकिन आशीष गंगनहर के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया। काफी देर तक जल पुलिस की मदद से लापता युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी का कहना है कि लापता युवक की तलाश जारी है।
