
उत्तराखंड राज्य में यमुनोत्री यात्रा करने के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बता दे कि बीते 10 मई से राज्य में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान यमुनोत्री यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक के कारण हो चुकी है। पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी तथा ठंड के चलते तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है और इस बार भी यमुनोत्री यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से पहले ही दिन मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और श्रद्धालुओं की पहचान मध्य प्रदेश के सागर तथा उत्तर प्रदेश की विमला देवी के नाम से हुई है।