Uttarakhand- दर्दनाक हादसे के दौरान कॉलेज के दो छात्र हुए लहूलुहान…… एक की मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी के हल्दुचौड़ में देर रात को बीच सड़क पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे के दौरान आम्रपाली कॉलेज के दो छात्र लहूलुहान अवस्था में मिले और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर एक छात्र की मौत हो गई वहीं दूसरा छात्र घायल है जिसका उपचार एसटीएस में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक तल्लीताल भीमताल निवासी 22 वर्षीय मानस शाह हल्द्वानी में कमरा लेकर रहता था जो कि आम्रपाली कॉलेज से होटल मैनेजमेंट कर रहा था तथा बुधवार की देर रात को मानस अपने दोस्त पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दुचौड़ गया था। देर रात दोनों सड़क पर लहूलुहान मिले जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया और वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मानस को मृत घोषित कर दिया तथा पंकज की हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया। बता दें कि मानस अपने घर का इकलौता बेटा था और उसकी मौत के बाद घर में कोहराम का माहौल है।