Uttarakhand:- लाखों रुपए के गांजे के साथ दो भाई गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। मौलेखाल में लाखों के गांजे के साथ चचेरे- तहेरे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 16.895 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों भाइयों ने चालाकी करते हुए पिकअप में रखे कट्टो में सब्जी बताकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सतर्कता से दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। उनके कब्जे से लाखों रुपए का कीमती गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने चिमटाखाल सड़क पर मार्चुला के पास चैकिंग की तो पिकअप की चेकिंग हुई इस दौरान पिकअप चालक विशाल सिंह और परिचालक भूरे से पायदान के पास रखे कट्टो के बारे में पूछताछ की गई और उन्होंने बताया कि कट्टे में सब्जी है लेकिन पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने कैट खुलवा दिए और देखा तो उसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस द्वारा दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply