Uttarakhand- बिजली ट्रांसफार्मर लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रहा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त…….. पांच लोग सवार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं ऐसे में एक और मामला सामने आया है। बता दें कि नैनीताल से अल्मोड़ा की ओर ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर लेकर आ रहा था और तभी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे के दौरान चालक समेत चार ग्रामीण महिलाएं चोटिल हो गई जिन्होंने कुछ समय पहले ट्रक चालक से लिफ्ट ली थी। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया। जानकारी के मुताबिक बरेली निवासी दारा सिंह ट्रक संख्या डीएलआईएम- 8449 से बिजली के ट्रांसफार्मर लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रहा था और भुजियाघाट के समीप पहुंचा था तभी 4 महिलाओं ने उससे लिफ्ट ली। वाहन आमपड़ाव के समीप पहुंचा और अचानक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट खाई में गिर गया। हादसे के दौरान महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आए तथा लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला इसी बीच सूचना मिलते ही ज्योलिकोट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार के मुताबिक महिलाओं को सामान्य जबकि चालक को गंभीर रूप से चोट आई है तथा घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया गया था।