Uttarakhand:- त्रिपुरा के छात्र की हत्या…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बड़ी बात

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ऐसी घटना राज्य में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी और आरोपी बक्शे नहीं जाएंगे। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदा नगर निवासी छात्र एंजेल चश्मा कि युवकों ने पिटाई करके हत्या कर दी जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है ऐसे में राज्य सरकार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस तरह की कोई भी अराजकता राज्य में स्वीकार नहीं की जाएगी। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा फरार आरोपी की तलाश के लिए इनाम भी घोषित कर दिया गया है और एक टीम को आरोपी की तलाश में नेपाल भी भेजा गया है।