Uttarakhand:- राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों की जबरदस्त कार्यवाही…. 72 घंटे के भीतर पकड़ी 60 लाख की अवैध शराब और नगदी

उत्तराखंड राज्य में आचार संहिता प्रभावी होने के बाद प्रवर्तन एजेंसियों की जबरदस्त कार्यवाही देखने को मिली है। बता दें कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 16 मार्च से 18 मार्च तक विभिन्न प्रवर्तन एजेंटीयों ने राज्य में 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब और नगदी तथा अन्य सामग्री सीज कर दी है।

इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के स्टेट नोडल अफसर मनमोहन मैनाली के अनुसार आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई। साथ ही यदि हम बीते एक मार्च से बात करें तो 1 से 18 मार्च तक यह आंकड़ा 7 करोड़ 68 लाख से भी अधिक कीमत की अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों का रहा। इस मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है। बता दे कि 11 मार्च को हरिद्वार में 3 करोड़ 34 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थों को सीज किया गया था और चुनाव को देखते हुए प्रवर्तन एजेंसियां सजग होकर यह कार्यवाहियां कर रही हैं।