Uttarakhand- यात्री ध्यान दें यह राष्ट्रीय राजमार्ग समाया नदी में, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड। उत्तराखंड में बीती रात लगभग 12:00 बजे भूस्खलन के कारण कोटद्वार और दुगड्डा के बीच का राष्ट्रीय राजमार्ग-534 खोह नदी में समा गया है जिस कारण पौड़ी, लैंसडाउन, श्रीनगर तथा बद्रीनाथ का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है।

अधिकारी लोग मलबा हटाकर विभिन्न प्रयासों से राजमार्ग की सेवा बहाल करने में जुटा है मगर जब तक मार्ग से यातायात सेवा बहाल नहीं हो जाती तब तक यात्री दुगड्डा के लिए कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते होते हुए जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-534 का लगभग 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया है इसलिए इसे सुचारु बनने के लिए अधिक वक्त लग रहा है प्रशासन ने यात्रियों को सूचित किया है कि मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वे कोटद्वार पुलिंदा से रमणी होते हुए अपने गंतव्य तक जाए।