Uttarakhand:- नए साल में परिवहन निगम को मिली 112 नई बसो की सौगात…… मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड राज्य में परिवहन निगम को 112 नई बसों की सौगात मिली है। परिवहन निगम के बेड़े में 112 नई बसें शामिल हो गई है और मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि नए साल पर आज हमारे लिए यह काफी खुशी और गर्व की बात है कि हमारे ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बड़े में नई बसें शामिल हुई है जिससे कि ट्रांसपोर्ट सिस्टम और अधिक मजबूत होगा तथा विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। राज्य में बसों की कमी के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, कई बार तो त्योहारों में उन्हें घर आने के लिए बसो की टिकट भी नहीं मिलती क्योंकि सीट फुल हो जाती हैं लेकिन परिवहन निगम के बेड़े में नई बसो के जुड़ने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply