Uttarakhand:- राज्य में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा….. पांच छात्रों की मौत

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि एक ऐसी ही खबर मसूरी से सामने आई है जहां पर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा देखने को मिला। इस दौरान पांच छात्रों की जान चली गई और एक छात्रा जिंदगी तथा मौत के बीच संघर्ष कर रही है। हादसा चूनाखाल के पास मसूरी और देहरादून मार्ग पर हुआ।

आज शनिवार की सुबह 5:00 बजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया और हादसे में चार छात्रों तथा एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार चल रहा है। तीन की मौत मौके पर ही हो गई जिसकी पुष्टि शहर कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा की गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दो अन्य छात्रों ने दम तोड़ दिया। बता दें कि हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल है।